केशकाल। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज केशकाल में आयोजित सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता से पूछा कि कांग्रेस के 70 साल और भाजपा के 15 साल में किसका शासन अच्छा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ विकास का विरोध करती है. सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 1700 करोड़ रुपए के धान बोनस वितरण का भी विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि बोनस कांग्रेसी पहले पाएंगे और फिर विरोध भी करेंगे. सीएम ने कहा कि विकास कार्यों का कांग्रेस विरोध करती है. कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, कुछ किया नहीं.
सीएम रमन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को 1 रुपए में चावल, निःशुल्क नमक, 5 रुपए में चना उपलब्ध कराया, क्या कांग्रेस ने ऐसा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरसते थे, लेकिन मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 50 हजार का स्मार्ट कार्ड बनवाया, ताकि लोगों को इलाज मिल सके. उन्होंने कहा कि पहले लोग इलाज के लिए परेशान होते थे. उनके पास इलाज कराने का पैसा नहीं होता था, लेकिन अब स्मार्ट कार्ड के तहत 50 हजार रुपए तक का इलाज निःशुल्क होता है.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की भी योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए चमत्कार होने वाला है. उन्होंने कहा कि अब आयुष्मान भारत योजना के तहत साल में 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क होगा. उन्होंने कहा कि पहले गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए खर्च होने की स्थिति में गरीब को सही इलाज नहीं मिल पाता था, लेकिन अब आयुष्मान भारत योजना उनके जीवन में वरदान की तरह साबित होगी. बता दें कि 14 अप्रैल को आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ ेक बीजापुर के जांगला से किया था.
विकास का विरोध करने वाले को जनता विपक्ष में बिठाएगी- सीएम
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि विकास का विरोध करना बंद कीजिए. उन्होंने कहा कि विकास का विरोध करने वालों को जनता विपक्ष में बिठाती है. उन्होंने कहा कि 15 सालों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है और आगे भी रहेगी.
उन्होंने कहा कि विकास ढूंढने वालों को जवाब मिलेगा. सीएम ने कहा कि हर घर में बिजली मिलेगी. सौभाग्य योजना के तहत हर घर तक बिजली पहुंचेगी, इसका मैं आश्वासन देता हूं. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है, जहां छात्राओं के लिए कॉलेज तक की पढ़ाई निःशुल्क है. उन्होंने कहा कि पहले गरीब को सोचना पड़ता था बेटी के पालन-पोषण के लिए. लेकिन अब बीपीएल परिवारों की बेटी के लिए प्रदेश में हर योजना है. चाहे कॉपी-किताब की योजना हो, साइकिल की, शिक्षा की या फिर विवाह की.
सीएम ने कहा कि बीपीएल परिवार में बच्ची का जन्म होने पर सरकार खाते में 5 हजार रुपए जमा करती है. हर साल 5 हजार की रकम जमा होते-होते 18 साल में 1 लाख रुपए बेटी को मिल जाते हैं. उन्होंने कहा कि लाडली नोनी योजना के तहत बेटी को 18 साल में 1 लाख रुपए मिलते हैं.
प्रदेश में 70 फीसदी संस्थागत प्रसव- सीएम
सीएम रमन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने 102 महतारी एक्सप्रेस और 108 एंबुलेंस जैसी योजनाएं चलाईं, जिसके कारण आज की तारीख में संस्थागत प्रसव का प्रतिशत 70 फीसदी है. 70 प्रतिशत डिलीवरी अस्पतालों में होती है.
रमन सिंह ने कहा कि 50 लाख लोगों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार बढ़ेगी. सीएम ने लोगों को इस बार चुनाव में अपना आशीर्वाद देने को कहा. उन्होंने कहा कि जब तक जनता जनार्दन का जब तक आशीर्वाद नहीं मिलेगा, तब तक मुझे संतुष्टि नहीं मिलेगी. बता दें कि सभा में सांसद विक्रम उसेंडी, लता उसेंडी भी मौजूद थीं.