नई दिल्ली. यूपी में सपा और दिल्ली, गुजरात व हरियाणा में आप के साथ गठबंधन के बाद कांग्रेस इंडिया गठबंधन के अन्य घटकदलों के साथ भी जल्द सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगी. पार्टी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सभी दलों के साथ सीटों के तालमेल का औपचारिक ऐलान कर देगी. चुनाव की घोषणा मार्च के दूसरे सप्ताह में हो सकती है.

पार्टी के एक नेता ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी घटकदलों के साथ चर्चा जारी है. जल्द महाराष्ट्र, तमिलनाडु और बिहार में गठबंधन का ऐलान कर दिया जाएगा. जम्मू-कश्मीर व बंगाल में भी घटकदलों संग बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस के गठबंधन का ऐलान में कुछ देर हो सकती है. ‘इंडिया’ के घटकदलों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस प्रयास कर रही है. पार्टी नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की है. महाराष्ट्र कांग्रेस के एक नेता ने कहा प्रदेश में सीट बंटवारा लगभग तय है.

कांग्रेस को इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

बिहार, झारखंड और तमिलनाडु में भी बातचीत अंतिम दौर में हैं. कांग्रेस को तमिलनाडु में वर्ष 2019 की तर्ज पर नौ, झारखंड में भी नौ और बिहार में करीब दस सीट पर अपनी दावेदारी की है. पिछले चुनाव में कांग्रेस बिहार में नौ सीट पर चुनाव लड़ी थी, पर वह सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी. हालांकि, कांग्रेस को इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.