रामेश्वर मरकाम ,धमतरी. टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के इस्तीफा का सिलसिला बरकरार है. रायपुर, बेमेतरा, बालोद के बाद अब धमतरी के जिलाध्यक्ष लेखराम साहू ने भी अपने जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछली बार लेखराम साहू कुरूद से चुनाव हार गए थे. उन्हें मंत्री अजय चंद्राकर ने हराया था.

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लेखराम साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. बताया जा रहा है कि अब वह कुरूद विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है, हालांकि लेखराम को पार्टी हाईकमान से अभी हरी झंडी नहीं मिली है, फिर भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.

लेखराम के आलावा कुरुद में नीलम चन्द्राकर सहित कई नेता टिकट की जुगत में जुटे है. लेकिन इस्तीफे को लेकर उनकी चुनावी तैयारी मानी जा रही है. पिछले दिनों से सिलौटी में नए महाविद्यालय के उद्घाटन के दौरान मंत्री अजय चंद्राकर के सामने कुरूद विधानसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी, जिससे राजनीतिक माहौल गर्म सा हो गया था.अब स्पष्ट हो चुका है कि कुरुद विधानसभा से कांग्रेस के लेखराम साहू अपनी दावेदारी कर रहे हैं. हालांकि टिकट अब तक फाइनल नहीं हुआ है अन्य दावेदार भी हैं.

बता दें कि साल 2008 लेखराम साहू ने कुरूद से चुनाव में अजय चंद्राकर को करीब 6 हजार वोटों से हराया था, लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में अजय चंद्राकर ने लेखराम को करीब 27 हजार से ज्यादा वोटो से पराजित कर दिया. इस बार फिर से लेखराम साहू कुरूद से अपनी दावेदारी जता रहे हैं. अपने इस्तीफे में भी लेखराम ने लिखा है कि वो चुनाव लड़ना चाहते हैं, पार्टी के निर्देश के अनुसार वो जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

अब देखना होगा कि कुरूद विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस में कौन कौन दावेदार किन के बीच मुकाबला होता है. धमतरी जिला अध्यक्ष की कमान किसे सौंपी जाती है यह भी देखने वाली बात होगी.