शब्बीर अहमद, भोपाल: कांग्रेस के डोनेट फॉर देश कैम्पेन में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इंदौर में एक वकील ने MP कांग्रेस के प्रवक्ता अमीनुल सूरी के खिलाफ क्राइम ब्रांच में चंदा उगाही की शिकायत की है। दरअसल, आरोप है कि MP कांग्रेस के प्रवक्ता अमीनुल सूरी ने 138 रुपये देकर सोशल मीडिया पर 1 लाख 38 हजार रुपये डोनेट करने की पोस्ट की शेयर की। डोनेशन सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ कर 138 को बनाया 1 लाख 38 हजार रुपये बना दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर AICC के सर्टिफिकेट को शेयर भी किया।

आरोप है कि अमीनुल सूरी इसके जरिए लोगों को लुटने का काम कर रहे हैं। पार्टी के साथ-साथ लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। वह फर्जी पोस्ट कर लोगों से पैसे हड़पने के नीयत से काम कर रहे हैं। इस मामले में अब सियासत भी गरमा गई है। BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस MP में चंदे का धंधा कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल सूरी का बयान भी आया सामने

इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनीमुल खान सूरी का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर 138 रुपए की रसीद को 1 लाख 38 हजार बताने का जो भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया से लेकर शिकायत के रूप में दर्शाई गई है उसको लेकर वह आने वाले समय में तमाम तथ्यों और सबूत के आधार पर मीडिया के सामने आएंगे। सबूत सामने रखकर जिन्होंने भी उनकी छवि धूमिल की है उनके खिलाफ मानहानि सहित तमाम कार्रवाई आने वाले दिनों में करेंगे।

पूर्व विधायक को 3 महीने की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला ?

क्या है ‘डोनेट फॉर देश’ कैंपेन?

बता दें कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ऑनलाइन चंदा एकत्र करने के लिए ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से आज अभियान शुरू कर दिया है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी 28 दिसंबर को अपने 138वें स्थापना दिवस से पहले इस अभियान के माध्यम से लोगों से 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या फिर इससे 10 गुना राशि चंदे के रूप में देने की अपील कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H