भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शनिवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है, इसे वचन पत्र नाम दिया गया है, कांग्रेस का कहना है कि हम सिर्फ वादे नहीं करेंगे बल्कि उन्हें पूरा करेंगे. कांग्रेस का घोषणा पत्र किसानों की कर्ज माफी, महिला, युवाओं, कर्मचारियों-पेंशनर्स, मजदूर से जुड़ी योजनाओं पर केंद्रित है. इसके अलावा, इसमें सस्ती बिजली देने, महिला सुरक्षा, खाद्यान्न वितरण, बेरोजगारी भत्ते की न्यूनतम सीमा 2500 और अधिकतम चार हजार रुपए करने, कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अन्य सुविधाएं आदि शामिल है.

112 पन्ने के वचनपत्र में 973 घोषणाएं शामिल की गई हैं. लेकिन पार्टी का मुख्य फोकस 75 घोषणाओं पर है. पार्टी का फोकस इनमें से 75 घोषणाओं पर है. लेकिन सबसे ख़ास है, 81 लाख किसानों का  75 हजार 800 करोड़ कर्ज़ माफ़ करने का वादा. साथ ही  किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज आपराधिक प्रकरण भी वापस लिए जाएंगे. कांग्रेस के घोषणापत्र में किसान, युवा, महिला, मजदूर, sc-st, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य, व्यापारी और उद्योगों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं.

इस हरी लिंक में क्लिक कर पढ़े कांग्रेस की 973 घोषणाएं

VACHAN PATRA (HINDI) TEXT final2

कांग्रेस के वचन पत्र में प्रदेश को खुशहाल और समृद्ध बनाने का वादा जनता से किया गया है.साथ ही 81 लाख किसानों को फायदा देने के लिए 75 हजार आठ सौ करोड़ का कर्ज़ माफ़ करने का एलान  किया गया है. कांग्रेस के इस वचन पत्र में  यूपीए सरकार के समय में बनाए गए स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा लागू करने का वादा भी किया गया है. सिंचाई के लिए बिजली की दरों को आधा करने और नई फसल बीमा योजना लागू करने का प्रॉमिस भी पार्टी ने किया है.

इस मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और चुनाव अभियान समिति के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद हैं. कमलनाथ ने कहा, “भाजपा ने घोषणापत्र के नाम पर अब तक जुमलापत्र पेश किये हैं. कांग्रेस विकास का एक नया नक्शा बनाएगी. ये वचनपत्र पीसीसी में नहीं सड़क और खेतों में जाकर बना है”