बालकृष्ण अग्रवाल,गौरेला. मरवाही विधायक अमित जोगी मंगलवार को गौरेला पहुंचे. जहां उन्होंने पीडब्लूडी के रेस्ट हाउस में मीडिया से चर्चा की. चर्चा के दौरान पत्रकारों ने अमित जोगी से पूछा की कांग्रेस द्वारा स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है जो कि 63 दिनों तक चलेगी इस पर आपका क्या कहना है.
अमित जोगी ने पहले तो यात्रा की जानाकारी होने से अनभिज्ञता जाहिर की. फिर कड़ा प्रहार करते हुये कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस जो भी यात्रा निकाल रही है. ये उनकी ‘राम नाम सत्य है’ वाली अंतिम यात्रा है. साल 2018 में छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुक्त और कष्ट मुक्त होने वाला है. इतना ही नहीं जूनियर जोगी ने कांग्रेस की यात्रा को स्वाभिमान यात्रा नहीं भ्रष्टाचार यात्रा बताया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा 19 जनवरी को स्वाभिमान यात्रा शुरू की गई है जो कि 63 दिनों तक चलेगी. इस दौरान मरवाही विधानसभा के 66 ग्राम पंचायतों और कोटा विधानसभा के 25 ग्राम पंचायतों में यह यात्रा की जायेगी.