Odisha News: भुवनेश्वर। प्रदेश कांग्रेस का ‘वोट चोर’ हस्ताक्षर अभियान रविवार को समाप्त हो गया. पार्टी ने राज्यभर से कुल 12 लाख 537 हस्ताक्षर जुटाए हैं, जिन्हें जल्द ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा. इसी सिलसिले में आज कांग्रेस भवन में अभियान का समापन कार्यक्रम और नागरिक जागरूकता जुलूस निकाला गया.

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस वार रूम के अध्यक्ष मनोरंजन दाश ने किया. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक, वरिष्ठ नेता अनंत प्रसाद सेठी, शरत कुमार राउत, समीर कुमार राउतराय, नागेंद्र प्रधान, शिवानंद रे, सुजीत पाढ़ी और शुभेंदु मोहंती सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर अपने विचार रखे.

अभियान में गिरिबाला बेहरा, देब प्रसाद नायक, शांतनु साहू, तरुण मिश्रा, दीपक महापात्रा, जयश्री पटनायक, अशोक दास, जीतेंद्र बिस्वाल, आलोक मोहंती, प्रशांत चंपति, सत्यब्रत नायक, विभु प्रसाद मिश्रा, संतोष प्रधान, जयकृष्ण सुबुद्धि, देवी प्रसाद नायक, सेक तकवीम अहमद, मिहिर आचार्य, मोटाराज डुंगडुंग, जयकृष्ण मल्लिया, दीपक साहू, चालू मंगराज, जंबेश्वर मल्लिक और प्रभात प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में मनोरंजन राउतराय, बसंत पांडा, बलदेव रथ, रंजन भोई और कान्हा राउत भी मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन युवा कांग्रेस नेता सूर्यकांत जेना ने किया.

गौरतलब है कि बीते वर्ष अगस्त में राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया था. इसके बाद कांग्रेस ने 35 संगठनात्मक जिलों और राज्य स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस मामले पर जनजागरूकता अभियान चलाया. AICC ने ‘वोट चोर गाड़ी मुट्ठी’ नारे के तहत देशभर में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए थे. कांग्रेस ने पूरे देश से 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र कर राष्ट्रपति को याचिका सौंपने का लक्ष्य रखा है.