नेहा केसरवानी, रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में छत्तीसगढ़ में पहला वोट प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने डाला. आज शाम 4 बजे तक चलने वाले मतदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 307 प्रदेश पदाधिकारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. Also read : फोर्ब्स की बिलेनियर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी ने लगाई लंबी छलांग, लिस्ट में अडानी के नजदीक पहुंचे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि 24 साल बाद हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और पीसीसी डेलिगेट्स में काफी उत्साह है. गुप्त मतदान है. मैं भी डेलिगेट्स के रूप में वोट डालने आया हूं.

Also read : किसानों की शॉपिंग : ‘सुपर बाजार’ आज खुलेंगे, प्रधानमंत्री मोदी 600 दुकानों का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर 24 साल बाद आज वोटिंग हो रही है. पार्टी की भविष्य की दशा और दिशा को तय करने वाले इस चुनाव में दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं – मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच में सीधा मुकाबला है. देशभर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ऑफिस में 9 हजार डेलिगेट्स (वोटर) वोट डालेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाले मतदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 307 प्रदेश पदाधिकारी मतदान करेंगे.

Also read : Nirjala Vrat: आसमान में सूरज-चांद नहीं ‘आज’ तारों को देखकर पूरा होगा निर्जला व्रत