चंडीगढ़, पंजाब/नई दिल्ली। पंजाब में बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और ढींढसा के शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीटों का बंटवारा किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में जो एनडीए गठबंधन हुआ है, उसमें भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढींढसा शामिल हैं. नड्डा ने कहा, “हम सब मिलकर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा 65 सीटों पर, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और 15 सीटों पर अकाली दल (संयुक्त) चुनाव लड़ेंगे.”
Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने जारी की 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पटियाला से खुद चुनाव लड़ेंगे कैप्टन, जानिए कहां-कहां उतरेगी पंजाब लोक कांग्रेस
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे लिए पंजाब बॉर्डर स्टेट है और उसके साथ-साथ देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ राज्य है. देश की सुरक्षा के लिए पंजाब का मजबूत रहना और वहां एक मजबूत सरकार बनना देश और प्रदेश दोनों के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का ही माध्यम नहीं है, सरकार बदलना ही इस चुनाव का उद्देश्य नहीं है. ये चुनाव आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए और पंजाब को स्थिरता देने के लिए है. पंजाब सुरक्षित रहता है तो देश सुरक्षित रहता है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह 22 उम्मीदवारों की कर चुके हैं घोषणा
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुके हैं. इसमें मालवा इलाके के 17, दोआब के 3 और माझा के 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पहली सूची में दोआबा के तीन प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. जालंधर जिले के नकोदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय हाकी टीम के पूर्व कैप्टन अजीतपाल सिंह को मैदान में उतारा गया है. वह चुनावी मैदान में उतरने वाले तीसरे ओलंपियन हैं. उन्होंने भारत की ओर से तीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया. उनके अलावा ओलंपियन परगट सिंह कांग्रेस के टिकट पर जालंधर कैंट से और यहीं से आप के टिकट पर ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी मैदान में हैं. नवांशहर से सतवीर सिंह पल्ली झिक्की को टिकट दिया गया है. वह नवांशहर जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन हैं और इसी जिले के युवा कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं. भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र से पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमनदीप सिंह उर्फ गोरा गिल को मैदान में उतारा गया है.
पटियाला से चुनाव मैदान में उतरेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह
इनके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह स्वयं इस लिस्ट में हैं, जो अपनी उम्मीदवारी अपने गृह क्षेत्र पटियाला शहर से कल ही घोषित कर चुके हैं. आठ जाट सिख हैं. चार प्रत्याशी अनुसूचित जाति से जबकि तीन अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। इनके अलावा पांच हिन्दू चेहरे हैं, जिनमें तीन पंडित और दो अग्रवाल हैं. कैप्टन व फरजाना आलम के अतिरिक्त मालवा के अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं. पटियाला के वर्तमान मेयर संजीव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा जो पिछले कई वर्षों तक जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. शर्मा को पटियाला ग्रामीण से लड़ने के लिए अधिकृत किया गया है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें