रायपुर। प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने तक हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बहने से जहां आवागमन बाधित हुआ है, वहीं रिहायशी क्षेत्रों में पानी भरने से शहर से लेकर गांव तक की आमजीवन ठप पड़ गया है. स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को एहतियातन कदम उठाने पड़ रहे हैं. आइए आपको प्रदेश के एक-एक इलाके का हाल बताते हैं…

बस्तर में बीती रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो चुका है. इस पर जगदलपुर निगम की लापरवाही ने लोगों का बाहर निकलना मुहाल कर दिया है. निगम ने पिछली बारिश से सबक न लेते हुए शहर के अंदर की नालियों की सफाई नहीं कराई, जिसकी वजह से एक दिन की बारिश में भी नालियों का पानी सड़कों से होते हुए घरों में घुसने लगा है. जगदलपुर जिला अस्पताल के सामने घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से मरीज अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं.

नारायणपुर जिले में बीते 24 घण्टे से हो रही भारी बारिश से जन-जीवन व्यस्त हो चुका है. जल भराव की वजह से अबूझमाड़ के 40 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क से टूट गया है. स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नाजुक स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को मुस्तैद कर दिया गया है.

बलौदाबाजार में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से कुकुरदी भाठा के सांवरा बस्ती मे पानी भर जाने से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हुए जिला प्रशासन की ओर से उनके रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है. कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी दीपक झा ने आश्रय स्थल पहुंच व्यवस्था का जायजा लिया एवं प्रभावित लोगों से मुलाकात कर अधिकारियों को समुचित प्रबंध के साथ मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश दिए.

लगातार हो रही बारिश के चलते पिछले 6 घंटे से बालोद ब्लॉक मुख्यालय से 15 से अधिक गांव का संपर्क टूट चुका है. डौंडी ब्लॉक स्थित दिघवाड़ी नाले के ऊपर 3 फीट ऊपर पानी चल रहा है, जिसकी वजह से चारामा का डौंडी से सम्पर्क टूट चुका है. नाले के ऊपर पानी बहने से बसों के पहिए थम गए हैं, रास्ता खुलने के इंतजार में यात्रियों के साथ दूसरे राहगीर बैठे हैं.

मुंगेली जिले में लगातार बारिश से टेसुआ नदी उफ़ान पर है. जलभराव की वजह से सरगांव का खपरी वार्ड टापू में तब्दील हो गया है. वार्ड में रहने वाले लोगों का SDRF की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कलेक्टर, एसपी समेत प्रशासनिक अमला मोटर बोट के जरिए खपरी वार्ड पहुंचकर लोगों के खाने-पीने और दवाई की व्यवस्था की.

धमतरी जिले में लगातार हो रही बारिश से सोंढूर जलाशय का जलस्तर बढ़ा गया है. डैम में 90 फीसदी से भी ज्यादा पानी भर गया है. जिसकी वजह से इस सत्र में पहली बार सभी 5 गेट खोले गए हैं. बांध में 5 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी की आवक है, वहीं 24 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बांध से पानी छोड़ने के साथ ही नदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया गया है.

पिछली रात से लगातार हो रही बारिश से कांकेर जिले में आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अंचल के सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं. अंतागढ़ के पास नाले में 5 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है, जिसकी वजह से अंतागढ़ नारायणपुर और कांकेर जिले से कट गया है. वहीं भानुप्रतापपुर के पास खंडी नदी उफान पर होने की वजह से पखांजूर मार्ग बंद हो गया है. कई गांवों में घरों तक पानी घुस गया है. स्थिति को देखते हुए कई लोग जान हथेली पर रखकर पुल पार कर रहे.

तेज़ मूसलाधार बारिश होने से बचेली दंतेवाड़ा मार्ग बाधित हुआ है. भांसी थाना क्षेत्र में धुरली आश्रम के सामने मुख्य मार्ग पर विशाल वृक्ष तेज आंधी तूफान से गिर जाने की वजह से मुख्य मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

सरगुजा जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण रविवार को अम्बिकापुर -लखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम सिंगिटाना के पास एप्रोच रोड बह गया जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुध्द हो गया है. एप्रोच रोड बहने की सूचना मिलते ही कलेक्टर शल कुन्दन कुमार ने एसडीएम व तहसीलदार को आवागमन के लिए परिवर्तित मार्ग तय करने व रोड में टीम तैनात करने के निर्देश दिए. इस पर आवागमन के लिए दरिमा रोड को डायवर्ट किया गया है. अब लखनपुर से अम्बिकापुर के बीच आवागमन के लिए दरिमा रोड से आना-जाना करना होगा.

जांजगीर-चाँपा जिले में लगातार बारिश को देखते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त करते हुए फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए बाढ़ और आपदा से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए ठहरने ओर भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश है. इसके अलावा राहत और बचाव के प्रभारी अधिकारी के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर संयुक्त कलेक्टर आर के तंबोली से 9424164556 अन्यथा कंट्रोल रूम के 07817-222032 पर संपर्क करने की अपील की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक