लखनऊ. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुवेर्दी के खिलाफ पारा थाने में धर्म के आधार पर दो गुटों को भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), काकोरी, अनिंद्य विक्रम सिंह ने कहा कि, “चतुवेर्दी ने बारावफात की पूर्व संध्या पर पारा के कांशीराम कॉलोनी में कुछ परिवारों द्वारा फहराए गए इस्लामी झंडे की तस्वीरें क्लिक की थीं और यह दावा करते हुए ट्वीट किया था कि निवासियों ने पाकिस्तान का झंडा फहराया है.”

उन्होंने कहा, “चतुवेर्दी ने ट्वीट में लखनऊ पुलिस को भी टैग किया. पुलिस ने पोस्ट का संज्ञान लिया और मामले की जांच की. यह पाया गया कि झंडे पारंपरिक इस्लामी झंडे थे, न कि पाकिस्तान के.” उन्होंने बताया कि, “जांच के आधार पर पारा थाने के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा ने चतुवेर्दी के खिलाफ धर्म और आईटी एक्ट के आधार पर दो गुटों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.”

इसे भी पढ़ें – लुलु मॉल में बवाल जारी : CM योगी की सख्त चेतावनी के बाद भी हंगामा, मॉल का शुद्धिकरण करने पहुंचे जगद्गुरु परमहंस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चतुवेर्दी ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. गौरतलब है कि शिशिर चतुवेर्दी इससे पहले इस साल जुलाई में लुलु मॉल में दी जा रही ‘नमाज’ के मुद्दे को आक्रामक तरीके से उठाने के लिए चर्चा में रहे थे. उसने जवाबी कार्रवाई में मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दी थी.