Bihar News: पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में कल बुधवार की शाम एक सिपाही चालक की लाश पंखे से लटकती मिली थी, जो 2004 से अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में ही रह रहे थे। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पत्नी के जाने के दो दिन बाद मिली लाश

जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार की पत्नी दो दिन पहले घर छोड़कर चली गई थीं। उसी के बाद बुधवार को यह घटना घटी। अशोक के बड़े बेटे अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि, बुधवार को दिन में 11 बजे वह और उसका छोटा भाई घर से बाहर चले गए थे। शाम को जब वे लौटे तो पापा की लाश कमरे में पंखे से लटकी मिली।

पारिवारिक तनाव और आर्थिक तंगी की आशंका

पुलिस उपाधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया, पटना पुलिस के चालक सिपाही अशोक कुमार सिंह की फांसी लगने से मृत्यु हो गई है। हमने घटना स्थल का दौरा किया है। सिपाही चालक ने अपने पंखे पर फंदा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हम इस बिंदु पर कार्रवाई कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह और आर्थिक समस्याएं आत्महत्या की वजह हो सकती हैं। अशोक के छोटे बेटे रंजीत ने करीब दो महीने पहले प्रेम विवाह किया था, जिससे अशोक नाराज रहते थे। इस मुद्दे पर घर में तनाव बना हुआ था।

साल भर पहले हुई थी बेटी की मौत

बताया जा रहा है कि अशोक की एक बेटी थी, जिसकी मौत एक साल पहले किसी बीमारी के चलते हो गई थी। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी भी अकेले अशोक पर ही थी, जिससे वे तनाव में रहते थे। एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है और मामले की हर पहलु से छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बिहार में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई CNG ऑटो, इंजीनियरिंग के 3 छात्रों की दर्दनाक मौत