सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत वाड्रफनगर चौकी में पदस्थ आरक्षक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगी है. गंभीर रूप से झूलसे आरक्षक को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. खुदकुशी करने की कोशिश की वजह उसकी दो पत्नियां हैं. जिनसे उसका आए दिन विवाद होता था और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. जिस कारण उसने खुद को आग के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक आरक्षक का नाम मोहनलाल मरकाम है. धान खरीदी केंद्र वाड्रफनगर में उसकी ड्यूटी लगी हुई थी. आज भी वह ड्यूटी कर घर गया, जहां पर उसका पत्नी से विवाद हो गया. विवाद की स्थिति इतनी बढ़ गई कि उसने अपने आप को आग के हवाले कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया है. वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया है.

डॉक्टरों का कहना है कि आरक्षक की स्थिति गंभीर है. करीब 80% जल चुका है. उसकी दो बीवी है इसी को लेकर आए दिन विवाद होता था. आज विवाद इतना बढ़ गया कि वह स्वयं को आग के हवाले कर दिया. चौकी के अन्य आरक्षक व चौकी प्रभारी के सहयोग से उसे अंबिकापुर इलाज के लिए भेजा गया है.

इस संबंध में चौकी प्रभारी सुनील तिवारी का कहना है कि आरक्षक का ड्यूटी एसपी कार्यालय से धान खरीदी केंद्र वाड्रफनगर में लगाया गया था. वह ड्यूटी भी कर रहा था, लेकिन घरेलू विवाद को लेकर आरक्षक ने आग लगा लिया.