दिल्ली। इन दिनों गुजरात की एक लेडी कांस्टेबल अपने दिलेर अंदाज को लेकर खूब वायरल हो रही है। अब गुजरात की इस कांस्टेबल को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी हैं।
दरअसल, लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों के उल्लंघन के मामले में गुजरात के मंत्री के बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली सूरत पुलिस की महिला कांस्टेबल सुनीता यादव ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत में कहा कि उन्‍हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। इतना ही नहींं उनको 50 लाख रुपये की घूस भी ऑफर की जा रही है। सुनीता ने कहाकि वह अपना इस्‍तीफा सौंपने गई थी लेकिन कमिश्‍नर से मुलाकात नहीं हो पाई।
गौरतलब है कि सूरत की महिला कांस्टेबल सुनीता यादव के द्वारा गुजरात के मंत्री कुमार कनानी के बेटे पर कर्फ्यू और नियमों को तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की गई। जिसके चलते लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैंं। उनकी कार्रवाई के बाद मंत्री के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उसे गिरफ्तार किया गया था। गुजरात के स्वास्थ्य राज्य मंत्री कुमार कनानी के बेटे को उसके दो दोस्तों के साथ सूरत में रविवार को रात का कर्फ्यू तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।