कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर में सीबीआई कोर्ट ने आरक्षक भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई, सॉल्वर और दलाल को सजा सुनाई है। तीनों आरोपियों को चार-चार साल की सजा और 39300 का जुर्माना भी लगाया है। 30 सितंबर 2012 को आरक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। भिंड के रिंकू सिंह की जगह फिरोजाबाद के बृजमोहन सिंह ने परीक्षा दी थी। 30 हजार रुपए में सॉल्वर बनने का सौदा हुआ था।

Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला परिसर में ASI का सर्वे शुरू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

दरअसल, ग्वालियर के आईआईटीटीएम में 30 सितंबर 2012 को आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। चेकिंग के दौरान ब्रजमोहन सिंह निवासी फिरोजाबाद को गोहद निवासी रिंकू सिंह के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में बृजमोहन सिंह ने बताया कि महेश कुमार निवासी फिरोजाबाद ने उसे रिंकू सिंह के स्थान पर परीक्षा देने के एवज में 30 हजार रुपये देने का वादा किया था।

3 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई: कलेक्टर ने किया सस्पेंड, लापरवाही से हुआ था विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक

लिहाजा विशेष न्यायाधीश सीबीआई अजय सिंह ने मुन्ना भाई महेश कुमार, दलाल बृजमोहन सिंह और सॉल्वर रिंकू सिंह को चार-चार साल की सजा के साथ ही तीनों पर 13100 के हिसाब से 39300 रुपये का जुर्माना लगाया हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H