कुमार इंदर, जबलपुर। बुजुर्ग को पीटने वाले आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी आरक्षक रीवा के लोह थाने में पदस्थ है। आरक्षक का नाम अनंत मिश्रा है। बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद रीवा एसपी नवनीत भसीन (Rewa SP Navneet Bhasin) ने निलंबित कर दिया। वहीं रेल एसपी ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है। जबलपुर रेल पुलिस भी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ करेगी।

हार का जश्नः जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव हारने के बाद प्रत्याशियों ने गाने पर जमकर किया डांस, बोले- ये हमें हार के बाद जीत की प्रेरणा देगा, VIDEO वायरल

दरअसल पूरा मामला जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway Station) का है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बुजुर्ग के साथ पुलिसकर्मी की बर्बरता का वीडियो सामने आया था। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी पहले बुजुर्ग को धक्का देकर प्लेटफॉर्म पर गिरा देता है। इसके बाद बुजुर्ग के चेहरे पर जूता से मारता है। इतना सब कुछ करने के बाद पुलिसकर्मी बुजुर्ग के दोनों पैर पकड़कर घसीटता हुआ दूसरे प्लेटफॉर्म पर ले जाता है और रेल लाइन की ओर पीठ के बल शरीर का आधा हिस्सा लटका देता है। फिर बुजुर्ग के दोनों पैर फैलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर पैर से मारता है।

ड्यूटी छोड़ जिम करने वाला SI सस्पेंडः ईद के दिन संवेदनशील इलाके में लगी थी ड्यूटी, TI को वायरलेस पर लोकेशन भी गलत बताया था, SSP ने किया निलंबित

पूरे घटना को ट्रेन में बैठा पैसेंजर कैद कर लेता है। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद पीटाई कर रहे आरक्षक की पहचान की गई। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की पहचान रीवा के लोह थाने में पदस्थ आरक्षक अनंत मिश्रा के रूप में हुई। इसके बाद रीवा एसपी ने आरोपी आरक्षक को सस्पेंड कर दिया। वहीं वहीं रेल एसपी ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है। जबलपुर रेल पुलिस भी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ करेगी।

वर्दी की बेदर्दी: जीआरपी पुलिस ने बुजुर्ग को रेलवे स्टेशन पर बेरहमी से पीटा, लात-घूंसे बरसाते VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus