रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक नितिन दुबे पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी आरक्षक ने पहले तो फेसबुक पर युवती से दोस्ती की। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान उसका भरोसा पाने के बाद आरक्षक युवती को मिलने के लिए बुलाने लगा। इसी दौरान शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया। आरोपी आरक्षक नितिन दुबे दो साल तक शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
युवती ने जब शादी करने की बात कही तो जान से मारने की धमकी देकर बातचीत बंद कर दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।
धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि युवती ने डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक नितिन दुबे के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई है। युवती के मुताबिक युवती इंदौर के कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान फेसबुक पर आरक्षक नितिन दुबे से उसकी दोस्ती हुई। उसने युवती से फोन नंबर मांग लिया। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।
उस समय आरोपी आरक्षक पीथमपुर के बगदून थाने पर पदस्थ था। वहां पर युवती को मिलने के लिए बुलाने लगा। इस दौरान शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती ने जब शादी की बात की तो आरोपी युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी देकर बातचीत बंद कर दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं विभागीय जांच भी की जा रही है । जांच सही होने पर आरोपी आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।