फिरोज अहमद, दरभंगा. Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिला में बिहार पुलिस की सिपाही संजीव कुमार की शनिवार की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि कल देर पुलिस लाइन में वॉलीबॉल खेलने गए थे। उसी क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ी। आनन फानन में वहां पर मौजूद साथियों के द्वारा इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां बिगड़ती तबियत को देख चिकित्सक ने निजी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी मौत हो गई। सिपाही के मौत की खबर के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
वॉलीबॉल खेलने गए थे पुलिस लाइन
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि, लहेरियासराय थाना में डायल 112 में प्रतिनियुक्ति सिपाही संजीव कुमार मुंगेर जिला के रहने वाले हैं। उनके पिताजी का नाम देवेंद्र यादव है। शनिवार की सुबह 6 से 2 ड्यूटी करने के बाद शाम में वॉलीबॉल खेलने के लिए पुलिस लाइन में आए थे। उनके कुछ साथी वॉलीबॉल खेल रहे थे और यह किनारे में खड़े थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और बेहोश होकर गिरने लगे।
हार्ट अटैक से हुई मौत
उनकी बिगड़ती तबियत को देख वहां पर खड़े अन्य लोगों के द्वारा इन्हें पकड़ा गया और इलाज के लिए तत्काल डीएमसीएच लाया गया। जहां उनका इलाज शुरू किया गया। लेकिन तबियत में सुधार की जगह बिगड़ती जा रही थी। बिगड़ती स्थिति को देखकर चिकित्सक ने उन्हें पारस अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो जाती है। फिलहाल डॉक्टर के द्वारा मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- नाव के सहारे नदी में शराब की तस्करी देख चकराया पुलिस का सिर, भारत-नेपाल सीमा पर 387 लीटर नेपाली शराब बरामद