हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी में पदस्थ आरक्षक द्वारा दूसरे आरक्षक के खाते से पैसे निकालने का मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक शेषराव ने वर्ष 2017 में एसबीआई से साढ़े तीन लाख का लोन लिया था. जिसे आरोपी आरक्षक नरेंद्र ठाकुर ने चेक के जरिए आहरित कर लिया था. इधर इस पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.दोनों आरक्षक वर्तमान में लाइन में पदस्थ हैं.

एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन में दो आरक्षक पदस्थ हैं. इसमें से एक ने आरोप लगाया है जिसकी एफआईआर की गई है. उसके द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि उसके बैंक खाते से इसके दूसरे आरक्षक साथी द्वारा साढ़े तीन लाख आहरण कर लिया है. अपराध की विवेचना की जा रही है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस विभाग में ही इस तरह का मामला सामने आने पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह विचारनीय बिंदु है इसमें बीच बीच कार्यशाला भी करते हैं. जवानों को उनके अच्छे बुरे के बारे में बताते भी हैं. लेकिन ऐसा लगता है कुछ कमिया अभी भी है. जिनको दूर करने की कोशिश की जाएगी.