रायपुर। आज संविधान दिवस है. आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया था. इस मौके पर राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है.
राज्यपाल उइके ने कहा कि भारत संसदीय प्रणाली पर आधारित स्वतंत्र गणराज्य है जो उस संविधान के अनुरूप कार्य करता है जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को ग्रहण किया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है. भारत के संविधान के अनुसार देश में किसी भी नागरिक को दोहरी नागरिकता प्राप्त नहीं है. जाति, रंग, नस्ल, लिंग, धर्म या भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता और सभी को बराबर का दर्जा और अवसर प्राप्त है.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया था. हमें गर्व है कि भारतीय संविधान के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अनके विभूतियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.