अजयारविंद नामदेव, शहडोल। निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी एक मजदूर की जान पर भारी पड़ गई। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्सरहा डिपो के पास बीज गोदाम के पीछे स्थित निर्माणाधीन भवन में काम के दौरान चौथी मंजिल से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय जागेंद्र सिंह सेंट्रिंग काम कर रहा था।
चौथी मंजिल पर सेंट्रिंग काम के समय गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह निर्माणाधीन भवन सुधीर सिंघई का बताया जा रहा है। चौथी मंजिल पर सेंट्रिंग काम के समय अचानक संतुलन बिगड़ने से मजदूर जागेंद्र सिंह नीचे गिर पड़ा। उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। भवन मालिक और ठेकेदार द्वारा घटना को दबाने और पुलिस को सूचना न देने का प्रयास किया गया। देर तक घायल मजदूर को अस्पताल नहीं ले जाया गया, जिससे उसकी जान नहीं बची।
रेत कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या का मामलाः वारदात के पहले आरोपियों ने स्टेटस लगाकर दी थी धमकी
सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे
मामले की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि निर्माण स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा के न तो पर्याप्त इंतजाम थे और न ही कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



