रायपुर. उतर रेलवे दिल्ली रेल मंडल के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के निजामुदीन-पलवल खण्ड में चौथी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके चलते इस खण्ड पर 13 फरवरी से 1 मार्च तक नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगी.

रद्द होने वाली गाड़ियां

1. 26, 27, 28 एवं 29 फरवरी एवं 1 मार्च को दिल्ली सराईरोहिला से चलने वाली 14624 दिल्ली सराईरोहिला-छिदवाडा एक्सप्रेस.
2. 27 फरवरी को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस.
3. 27, 28 एवं 29 फरवरी तथा 1 एवं 2 मार्च को छिदवाड़ा से चलने वाली 14623 छिदवाड़ा-दिल्ली सराईरोहिला एक्सप्रेस.
4. 25 फरवरी को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस.
5. 29 फरवरी को निजामुदीन से चलने वाली 22868 निजामुदीन -दुर्ग एक्सप्रेस.
6. 28 फरवरी को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निजामुदीन एक्सप्रेस.
7. 27 फरवरी को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुदीन एक्सप्रेस.
8. 26, 28 एवं 29 फरवरी एवं 1 मार्च को हरिद्वार से चलने वाली 18478 हरिद्वार-पूरी उत्कल कलिंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ नगर-खुर्जा-मितावली-आगरा होकर चलेगी.
9.  26, 27 एवं 28 फरवरी को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल कलिंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मितावली-खुर्जा-मेरठ नगर-टपरी होकर चलेगी.