हेमंत शर्मा, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर में दूषित पानी ने जानलेवा रूप ले लिया है। भागीरथपुरा इलाके में गंदा पानी पीने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 100 से ज्यादा लोग बीमार होकर अस्पतालों में इलाज करा चुके हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ तीन मौतों की ही पुष्टि की जा रही है। 

महापौर ने माना- 7 लोगों की गई जान

इस गंभीर मामले पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुद स्वीकार किया है कि ऑफिशियल आंकड़ों में भले ही तीन मौतें दर्ज हैं, लेकिन उनके संज्ञान में अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है। महापौर ने Lalluram.com से खास बातचीत में कहा कि फिलहाल प्रशासन का पूरा ध्यान बीमार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने पर है। भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी सप्लाई होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को डायरिया, उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई। 

अब तक 100 से ज्यादा लोगों को हो चुका इलाज

हालात इतने बिगड़े कि एक के बाद एक मरीज अस्पताल पहुंचने लगे। वर्मा नर्सिंग होम और त्रिवेणी हॉस्पिटल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक सौ से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है। 

इन लोगों की हुई मौत

इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें ताराबाई, उमा कोरी, नंदलाल पाल, गोमती रावत, सीमा प्रजापत, मंजुला दिगम्बर, उर्मिला यादव और संतोष बिगौलिया के नाम सामने आए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय रहते पानी की गुणवत्ता की जांच होती, तो शायद इतनी बड़ी त्रासदी टाली जा सकती थी।

महापौर ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की कही बात 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साफ कहा है कि इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं।

7 की मौत तो सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 क्यों दर्ज ?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब मौतें सात हो चुकी हैं, तो सरकारी आंकड़ों में सिर्फ तीन क्यों? क्या बाकी मौतों को दर्ज नहीं किया जा रहा या फिर जिम्मेदार विभाग हकीकत छुपाने की कोशिश कर रहे हैं? दूषित पानी जैसी बुनियादी सुविधा में लापरवाही आखिर किसकी है और इसकी जवाबदेही कौन लेगा? इंदौर में दूषित पानी से फैली यह बीमारी अब सिर्फ स्वास्थ्य संकट नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण बनती जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H