सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संकट के बीच आज संविदा स्वास्थ्यकर्मी काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर जाने से पहले संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताली कर्मचारियों की सूची जिला चिकित्सा अधिकारी को सौंपा है. नियमितीकरण की मांग को लेकर 400 संविदा कर्मचारियों के बीच काम बंद करने की सहमित बनी है. जिसमें 150 कर्मचारियों की लिस्ट बन गई है.

काम बंदकर पड़ताल में पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि उनकी सिर्फ एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण है. 15-20 से साल से संविदा के पद काम कर रहे हैं, लेकिन आज वेतन सिर्फ 13 हजार ही मिल रहा है. इनका कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी काम पर नहीं लौटेंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी रहेगा.

सीएमएचओ मीरा बघेल ने कहा कि रायपुर जिले में 700 संविदा स्वास्थ्यकर्मी है, जिसमें से 150 लोगों का अभी लिस्ट हमारे पास आया है, जिन्होंने काम बंद कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था कर काम किया जाएगा, कोई काम नहीं रुकेगा. थोड़ा प्रभावित जरूर होगा.

बता दें कि हड़ताल कर रहे 20 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को बर्खास्त करने के बाद प्रदेश भर के कर्मचारी सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में इस्तीफा देने की झड़ी लग गई है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा काम रोके जाने से कोरोना की जांच में कमी आई है.