मनोज यादव, कोरबा। थाना चौक से दीपका चौक तक ओवरब्रिज का निर्माण ठेका कंपनी ने नगर पालिका परिषद के एनओसी के बिना ही शुरू कर दिया है. इससे ओवरब्रिज के निर्माण में आने वाले समय में मुश्किल आ सकती है. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घेरा घर, पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

एसईसीएल ने लगभग 20 करोड़ की लागत से बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण की जिम्मेदारी राइट्स कंपनी को सौंपी है, जिन्होंने बिना एनओसी के ही कार्य की शुरू कर दिया है. कायदे से इस कार्य को शुरू करने से पहले दीपका नगर पालिका परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी होने के बाद ही काम शुरू करना था.

इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ राजेश गुप्ता ने बताया कि निर्माण एजेंसी राइट्स का आवेदन प्राप्त हुआ है, लेकिन अभी एनओसी नहीं दी गई है. अगर काम शुरू हो गया तो उनको नोटिस जारी किया जाएगा. वहीं राइट्स लिमिटेड कंपनी दीपका साइट के संयुक्त महाप्रबंधक एमए अंसारी से इस विषय पर चर्चा करने से इंकार कर दिया.