पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। पैरी परियोजना ( Parry Project Canal) नहर लाइनिंग कार्य ( canal lining works) में ठेकेदार चोरी की बिजली से पेवर मशीन चलवा रहा है. इसको लेकर भाजपा नेता ने कार्यपालन अभियंता से वीडियो बनाकर शिकायत भी की, लेकिन कार्रवाई करने पहुंचे कनिष्ठ अभियंता तंबू में जलाए गए 4 बल्ब पर कार्रवाई कर लौट गए.

गोबर पर फिर भड़की सियासत: CM बघेल बोले- विष्णुदेव के दिमाग में भरा है गोबर, उससे जलाएंगे बिजली, जानिए साय ने पलटवार में क्या कहा ?

दरअसल, सिंचाई विभाग (Irrigation Department) 44 करोड़ की लागत से पैरी परियोजना के तहत नहर तैयार करा रहा है, जो एक बार फिर चर्चे में आ गया है. इस बार ठेकेदार पर चोरी की बिजली से काम करने का आरोप लगा है. नवंबर माह से एक बार फिर परियोजना के नहर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है.

Wedding Ceremony : छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन की इस एक्ट्रेस से हो रही शादी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल.

बेलटूकरी भैंसतरा मार्ग (Beltukri Bhainstra Road) पर चैन क्रमांक 660 पर नहर निर्माण का काम चल रहा है, जिसमें नहर कॉम्पेक्सिंग के लिए थ्री फेस हाई वोल्टेज से चलने वाली बड़ी मशीन का उपयोग किया जा रहा है. बगैर किसी अनुमति के इस मशीन को चलाने बिजली का इस्तेमाल हो रहा था.

गोबर पर फिर भड़की सियासत: CM बघेल बोले- विष्णुदेव के दिमाग में भरा है गोबर, उससे जलाएंगे बिजली, जानिए साय ने पलटवार में क्या कहा ?

भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम सिन्हा ने मौके पर पहुंच सारे माजरे का वीडियो बनाया. सिन्हा ने बताया कि ट्रांसफार्मर से 10 एमएम मोटी तार से बिजली की चोरी कर मशीन चलाया जा रहा था. सिन्हा ने इस मामले की शिकायत बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता एल के साहू से की.

14 नवंबर का राशिफल : इस राशि के जातक रहें सावधान, बिजनेस में हो सकती है हानि, जानिए आपकी राशि में क्या है खास ?

साहू के निर्देश पर राजीम वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता महादेव देवांगन कार्रवाई के लिए भी पहुंचे, लेकिन देवांगन ने हाई वोल्टेज  मशीन (high voltage machine) के लिए हो रही चोरी के बजाए ठेकेदार की तंबू पर गए बिजली पर कार्रवाई की. देवांगन ने कहा कि 4 बल्ब 15 मीटर वायर जब्त कर 2600 रुपये का बिल चार्ज किया गया है.

केजरीवाल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट Business Blasters: 3 लाख बच्चों के बिजनेस आइडिया के साथ लॉन्च, बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने सुने बच्चों के बिजनेस प्लान

ठेकेदार आशीष सिंह चंदेल के नाम पर प्रकरण बनाकर उच्च अधिकारी को भेज दिया गया है. मशीन के लिए हो रही चोरी पर कार्रवाई  नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि वे बुधवार को शाम साढ़े 7 बजे टीम लेकर पहुंचे तो उन्हें मशीन चालू नहीं मिले. जहां बिजली उपयोग हो रही थी, वंही कार्रवाई की गई.

मिली भगत का आरोप-इस कार्यवाही से असन्तुष्ट प्रीतम सिन्हा ने पूरी अवैध कनेक्शन से चल रहे मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. विभाग के निचले कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus