राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। रानी शर्मा सुसाइड मामले (Rani Sharma suicide case) में संविदा कर्मचारी महासंघ (contract workers federation) ने सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) को पत्र लिखा है। महासंघ ने सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस को पत्र लिखर रानी शर्मा के आत्महत्या करने के पीछे वर्क लोड को जिम्मेदार बताया है।

Inside Story of Rani Sharma Suicide Case: सीनियर अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान थी युवती, देर तक ऑफिस में बैठाया जाता था, नौकरी से बर्खास्त करने की देते थे धमकी
संविदा कर्मचारी महासंघ ने पत्र में लिखा कि- वर्क लोड के चलते रानी शर्मा ने सुसाइड किया है। एक नियमित कर्मचारी पर 4-4 टेबल का बोझ है। बिना वजह कर्मियों को डांटा-फटकारा जाता है। सेवा से बर्खास्त करने की धमकी मिलती है। ऐसे में कर्मचारी डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। लिहाजा वर्क लोड करने के लिए शासकीय रिक्त पदों पर भर्ती की जाए। रिक्त पदों पर संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। वेतन कम होने से भी संविदा कर्मचारी डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं।

MP Big Breaking: क्लर्क के घर EOW का छापा, 10-12 लोगों की टीम कर रही जांच, टीम देखकर भ्रष्ट कर्मचारी की बिगड़ी तबीयत

कांग्रेस ने महिला कर्मचारियों के काम के घंटे तय करने की मांग की

रानी शर्मा सुसाइड में कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मैन पावर कम होने से कर्मचारी दबाव में है। जल्द से जल्द सरकार कर्मचारियों की नियुक्ति करे। पुराने कर्मचारी रिटायर्ड हो गए हैं। लंबे समय से नई भर्तियां नहीं हुई है। सिर्फ संविदा पर कर्मचारी रखे जा रहे हैं। भर्तियां होने से काम का बोझ कम होगा। महिला कर्मचारियों के काम के घंटे तय किए जाएं।

MP में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौतः धार में बोलेरो-बाइक की टक्कर में 4 की मौत, इंदौर में कार और ट्रक की टक्कर में व्यापारी की मौत, चार घायल, सभी खाटू श्याम से दर्शन कर घर लौट रहे थे

पिता भी अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप

रानी शर्मा सुसाइड मामले में पिता वेदराम शर्मा ने बताया कि वह बीते डेढ़ महीने से डिप्रेशन में थी। उसके ऊपर प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय शुक्ला और उनके असिस्टेंट अधिकारी काम का दबाव बना जा रहा था। वह जब भी फोन पर बात किया करती थी तो बताती थी कि उसे नौकरी से निकाल देने की बार-बार धमकी दी जाती है। कहा जाता है कि यदि काम नहीं करोगी तो नौकरी से बेदखल कर देंगे। प्रिंसिपल सेक्रेट्री संजय शुक्ला उनके असिस्टेंट पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Monkey Pox Reached in MP! इंदौर की महिला में मिले मंकी पॉक्स के लक्षण, स्वास्थ विभाग आज सैंपल लेकर भेजेगा पुणे, जानें इसके लक्षण और बचाव के बारे में

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार को राजधानी भोपाल के शाहपुरा के प्रधान अर्बन लाइफ अपार्टमेंट में रहने वाली रानी शर्मा ने 5वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। रानी भोपाल में मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) की मैनेजर के पद पर पदस्थ थी। रानी वल्लभ भवन में MPIDC में मैनेजर थीं। सुसाइड मामले में आईएएस अफसर पर लगा प्रताड़ना का आरोप लगा है। रानी शर्मा सुसाइड केस की इनसाइड स्टोरी (Inside Story of Rani Sharma Suicide Case) में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। युवती रानी शर्मा डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान थी। ऑफिसर देर तक ऑफिस में बैठाते थे। नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देते थे।

चाचा ससुर ने बहू से रेप कियाः जान से मारने की धमकी देकर मुंह दबाकर किया दुष्कर्म, इधर पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स करने पर पति सहित 9 लोगों पर FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus