शब्बीर अहमद, भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. 4 दिन से आंदोलन कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त की कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को 15 दिन के अंदर नीति लागू करने का लिखित में आश्वासन दिया है.

बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की डायरेक्टर छवि भारद्वाज और कर्मचारी नेताओं की गुरुवार को मुलाकात हुई. जिससे कर्मचारी नेता गुरुवार को हुई इस मुलाकात को सकारात्मक बताया जा रहा था, जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही थी कि उनकी समस्याएं शाम तक हल हो जाएंगी. आपको बता दें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 24 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : कोरोना संक्रमण से एमपी को राहत, पिछले 24 घंटे में मिले 1977 नए संक्रमित, 70 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नियमित कर्मचारियों की तुलना में 90 प्रतिशत वेतन दिया जाए. वहीं उनकी दूसरी मांग है कि निष्कासित और आउट सोर्स कर्मियों को वापस राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में लिया जाए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी लंबे समय से अपनी इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः Cyclone Yaas का MP में असर, इंदौर के साथ इन जिलों में हुई तेज बारिश

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें