रायपुर। छत्तीसगढ़ के मस्तुरी विधानसभा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां वे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वे सतनामी समाज को लेकर कुछ विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. इसी लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता धनजय ठाकुर ने ट्वीट किया है. उन्होंने विधायक कृष्णमूर्ति और बीजेपी से सवाल किया है.

धनजय ठाकुर ने लिखा कि ये कैसी भाषा बोल रहे हैं, भाजपा विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्णमूर्ति बांधी. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बांधी के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है.

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. बांधी यह कहते हुए वीडियो में दिख रहे हैं – “जबान ला अपन गंदा मत करो..कोई ला गंदा गाली देकर के..ओमा अइसे हे सतनामी समाज आशीर्वाद देहे कम जानथे..दईया मइया धरे ले ज़्यादा जानथे..ए कहथें सा.. ओही रोड ले सा.. भ्रष्टाचार के नाव चढगे हे. बांधीजी हर ओकर कमीशन खाए हे. एकरे कारन नई बनाए. तुंहर से मांग के करे रहेंव का.

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया है और सवाल किया है कि “यह कैसी भाषा बोल रहे हैं विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी”. वायरल वीडियो क़रीब 19 सेंकड का है, जिसमें डॉ बांधी मंच से संबोधन दे रहे हैं.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला