रोहित कश्यप, मुंगेली। आईएएस अफसर जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास और जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी के बीच का विवाद अब काफी तूल पकड़ता जा रहा है. IAS अफसर के समर्थन में जहां जिले में राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संघ उतर आए हैं. कार्रवाई नहीं होने पर 27 दिसंबर से काम बंद कर हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है. इधर जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी के समर्थन में जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
IAS को चप्पल लेकर दौड़ाने का मामला : IAS एसोसिएशन ने की निंदा, CM भूपेश तक पहुंचाई गई नाराजगी
इस मामले को लेकर लैला ननकू भिखारी के समर्थन में भी समाज विशेष के लोग आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं. वहीं अधिकारी-कर्मचारी संघ ने जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी के खिलाफ सीईओ जिला पंचायत के साथ चप्पल से मारने की कोशिश के मामले का न सिर्फ निंदा किया है, बल्कि संघ ने प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा है कि काम बंद कर हड़ताल में चले जाएंगे. 26 तक जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर 27 से कलम बंद काम बंद कर अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दिए हैं.
वहीं जनप्रतिनिधियों ने सीईओ रोहित व्यास की शिकायत करते हुए कहा है कि उनके द्वारा न सिर्फ मनमानी किया जा रहा है, बल्कि कामकाज को लेकर पहुंची जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी के साथ सीईओ के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है. इसके साथ ही जातिगत रूप से प्रताड़ित किया गया है. भेदभाव करते हुए उनके द्वारा 15 वित्त योजना में प्रशासकीय स्वीकृति के लिए घुमाया जाता है.
वहीं लैला ननकू भिखारी के समर्थन में घटना के बाद से ही समाज की ओर से समर्थन दिए जाने की खबर है. चर्चा थी कि आज इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा. दोनों पक्षो के द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत वापस ली जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
वहीं इस मामले में 25 तारीख को विशेष समुदाय के लोग कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठने के लिए पुलिस प्रशासन को सूचना दे दिए हैं. समाज की ओर से कहा गया है कि सीईओ रोहित व्यास ने जिला पंचायत सदस्य ननकू भिखारी के साथ जातिगत अपशब्दों का प्रयोग किया है. पूरे समाज को ठेस पहुंचा है. सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना पर बैठेंगे.
मामले में एसपी डीआर आंचला का कहना है कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है. जांच उपरांत ही आगे की कार्रवाई की दिशा तय हो पाएगी.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक