रायपुर। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन राजधानी रायपुर में माता की प्रतिमाओं को लेकर विवाद गहरा गया है. लोधीपारा में स्थापित माता की प्रतिमा, जो ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर आधारित है, को लेकर स्थानीय लोगों और विश्व हिंदू संगठनों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस प्रतिमा में माता की सवारी शेर को अपने मुंह में एक बच्ची को बचाते हुए और स्वयं चोटिल अवस्था में दर्शाया गया है, जिसका कुछ संगठनों ने विरोध किया. 

 विरोध की सूचना पर थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. प्रशासन ने आयोजकों को चार घंटे के भीतर इस प्रतिमा को हटाकर दूसरी प्रतिमा स्थापित करने का निर्देश दिया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया. उनका कहना है कि प्रतिमा के बारे में प्रशासन को गलत जानकारी दी गई है. यह प्रतिमा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्थापित की गई है. 

 विवाद के बीच प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच तनातनी जारी है. आयोजकों ने मांग की है कि प्रतिमा को हटाने से पहले उनकी बात सुनी जाए, ताकि इसकी थीम और उद्देश्य को स्पष्ट किया जा सके.