रायपुर/जांजगीर। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ संगठन चुनाव में कार्यकर्ताओं का गुस्सा जमकर फूट रहा है. जिन जगहों मंडल स्तर के पदों पर नियुक्तियों की सूची जारी की जा रही उसके बाद बवाल मच रहा है. इस क्रम में अब मामला जाँजगीर जिले सामने आया है. यहाँ डभरा मंडल अध्यक्ष का नाम घोषित होते कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. विरोध का सामना सांसद गुहाराम अजगले को करना पड़ा.

दरअसल डभरा मंडल चुनाव संपन्न कराने पहुँचे बतौर पर्यवेक्षक भाजपा सांसद गुहाराम अजगले और प्रभारी अमृतलाल साहू ने जैसे नए मंडल अध्यक्ष के लिए घासीराम अग्रवाल के नाम की घोषणा की, कार्यकर्ता भड़क उठे. नाराज कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि बिना बूथ अध्यक्षों के सहमति से मंडल अध्यक्ष चुन लिया गया है. कार्यकर्ताओं का आक्रोश इतना बढ़ गया कि उन्होंने सांसद अगजले और प्रभारी साहू के ख़िलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. वहीं ने लिखित शिकायत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी से भी कार्यकर्ताओं ने किया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि जिन्हें मंडल अध्यक्ष के लिए चुना गया है उसने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम किया है. इस तरह के नेता को तवज्जों ने पार्टी के हित में नहीं है. चुनाव भी पार्टी के नियमावली के अनुसार नहीं हुआ है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rqsU90-RVFg[/embedyt]