दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से अवैध जीरा गिट्टी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भाजपा पार्षद और खनिज विभाग के अधिकारी के बीच विवाद सामने आया है. मानपुर इलाके में बिना वैध दस्तावेज के जीरा गिट्टी का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को खनिज विभाग की टीम ने जब्त किया. इस दौरान भाजपा पार्षद ने कार्रवाई न करते हुए जब्ती कार्रवाई न करने की मांग की. लेकिन अधिकारी के न मानने पर पार्षद ने विधायक और जिला अध्यक्ष से फोन पर बात कराई जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.


सीएम से भी शिकायत करेंगे, तो भी नहीं छोडूंगा गाड़ी: खनिज अधिकारी
वायरल वीडियो में भाजपा पार्षद को खनिज अधिकारी की विधायक से फोन पर बात कराते हुए देखा जा सकता है. वहीं खनिज अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि, “मैं गाड़ी छोड़ नहीं सकता, केवल इतना कर सकता हूं कि जो गाड़ी एक महीने में छूटती है, उसे 15 दिन में छोड़ दिया जाए.” इसके साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा कि “सीएम से भी शिकायत कर लीजिए, लेकिन गाड़ी नहीं छोड़ूंगा.”
देखें विवाद का वायरल वीडियो:
भाजपा पार्षद और उनके समर्थकों का आरोप है कि खनिज अधिकारी द्वारा गलत कार्रवाई करते हुए राज्य की भाजपा सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिस ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, वह बिना किसी वैध दस्तावेज के जीरा गिट्टी का परिवहन कर रहा था. इससे पहले भी इसी वाहन पर कार्रवाई हो चुकी है. विभाग ने नियमों के तहत वाहन जब्त कर कोतवाली थाना के सुपुर्द कर दिया है.
इस मामले ने जिले में प्रशासनिक कार्रवाई और राजनीतिक दबाव को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


