अमृतसर. पंजाब के अमृतसर जिले में रामदास गुरुद्वारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित करने पर विवाद खड़ा हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि समिति के पहले लिए गए फैसले के अनुसार, गुरुद्वारे के दरबार में विशेष व्यक्तियों को सिरोपा देना मना है। यह सम्मान केवल धार्मिक शख्सियतों, रागी सिंहों और गुरु दरबार में मौजूद सिख महानुभावों तक सीमित है।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
SGPC ने गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब, रामदास में हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है। धामी ने कहा कि जांच पूरी होने और रिपोर्ट आने के बाद, यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 1984 के सिख नरसंहार के दोषी माने जाने वाले कांग्रेस नेता और गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी को गुरुद्वारे से सिरोपा भेंट करना किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने साझा की रील
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने फेसबुक पेज पर राहुल गांधी के गुरुद्वारे जाने की रील साझा की है। साथ ही, राहुल गांधी ने भी अपने फेसबुक पेज पर गुरुद्वारे में जाने और सिरोपा पहने हुए अपनी तस्वीरें साझा की हैं।
राहुल गांधी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। बाढ़ पीड़ितों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि उनकी आंखों में दर्द साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन उनकी हिम्मत अटल है।
- शरद पवार ने CM फडणवीस को याद दिलाया राजधर्म…किसानों का पूर्ण कर्ज माफ करने की लगाई गुहार : चेतावनी देते हुए बोले- नेपाल जैसा न हो जाए हाल
- उनके पास विनाशकारी हथियार हैं, जो… राजा भैया के खिलाफ पत्नी भानवी सिंह ने PMO में की शिकायत, दी चौंकाने वाली जानकारी
- शाहिद अफरीदी ने राहुल गांधी की तारीफ की; पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की इंटरनेशनल बेइज्जती पर मोदी सरकार पर निकाली खीज, Shahid Afridi आखिर ये कौन-सा खेल खेल रहा? Watch Video
- CG News: नाबालिग से छेड़छाड़, BJP नेता को फास्ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 5 साल की
- Asia Cup 2025 के बीच टीम इंडिया को मिल गया नया स्पॉन्सर! Dream11 की जगह अब छपेगा ये नाम, इतने करोड़ में हुई डील