अमृतसर. पंजाब के अमृतसर जिले में रामदास गुरुद्वारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित करने पर विवाद खड़ा हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि समिति के पहले लिए गए फैसले के अनुसार, गुरुद्वारे के दरबार में विशेष व्यक्तियों को सिरोपा देना मना है। यह सम्मान केवल धार्मिक शख्सियतों, रागी सिंहों और गुरु दरबार में मौजूद सिख महानुभावों तक सीमित है।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
SGPC ने गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब, रामदास में हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है। धामी ने कहा कि जांच पूरी होने और रिपोर्ट आने के बाद, यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 1984 के सिख नरसंहार के दोषी माने जाने वाले कांग्रेस नेता और गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी को गुरुद्वारे से सिरोपा भेंट करना किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने साझा की रील
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने फेसबुक पेज पर राहुल गांधी के गुरुद्वारे जाने की रील साझा की है। साथ ही, राहुल गांधी ने भी अपने फेसबुक पेज पर गुरुद्वारे में जाने और सिरोपा पहने हुए अपनी तस्वीरें साझा की हैं।
राहुल गांधी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। बाढ़ पीड़ितों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि उनकी आंखों में दर्द साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन उनकी हिम्मत अटल है।
- CM डॉ. मोहन कल देंगे बड़ी सौगात, बिजली बिल बकायादारों के लिए समाधान योजना का करेंगे शुभारंभ, लेट पेमेंट पर सरचार्ज में भारी छूट
- Suryakiran Aerobatic Show : 5 नवंबर को नवा रायपुर के आसमान में दिखेगा ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’ का रोमांच, संभागायुक्त, IG, कलेक्टर और SSP ने तैयारियों का लिया जायजा
- कथनी-करनी में फर्क रखने वालों पर पवन सिंह का वार, खेसारी का नाम लिए बिना साधा निशाना, चुनावी सभा में कही कई बात
- विधानसभा के विशेष सत्र से पहले CM धामी ने मंत्री और विधायकों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर किया विचार-विमर्श, कहा- पिछले 4 वर्षों में हमारी सरकार ने…
- ओवैसी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगे वोट, तेजस्वी पर लगाए कई आरोप, जानें क्या बोले लोग

