मुंबई. महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर दिए गए बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की. जिसके बाद अब उनके खिलाफ ठाणे में मामला दर्ज किया गया है.

 मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की कार्यकर्ता वंदना डोंगरे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गांधी ने सावरकर के खिलाफ अपने अपमानजनक बयानों से नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.” जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 500, 501 के तहत असंज्ञेय (एनसीआर) अपराध का मामला दर्ज किया गया है.