लखनऊ. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों पर रहते हैं. अब उनके एक और बयान पर विवाद शुरू हो गया है. इसको लेकर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशवासियों से माफी मांगें.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सैम पित्रोदा पर तंज कसते हुए कहा ये कांग्रेस के बुद्धिदाता हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा 1947 के बाद से कांग्रेस ने देश को बांटा. जाति, धर्म और भाषा के नाम पर कांग्रेस देश को बांटती रही हैं इसके साथ ही सीएम योगी ने मांग की कि कांग्रेस को इस नस्‍लीय बयान के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण के मतदान के बाद अखिलेश यादव ने जारी किया BJP की हार का घोषणा पत्र, समझाई क्रोनोलॉजी

सीएम योगी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने ऐसा नस्‍लीय बयान पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत और पश्चिमी भारत को रंग और चमड़ी के आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा यह सचमुच कांग्रेस की खतरनाक मंशा को दिखाता है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा यह अत्यंत शर्मनाक एवं निंदनीय बयान है, 140 करोड़ भारत वासियों को अपमानित करने वाला है, कांग्रेस को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि सैम पित्रोदा ने पूर्व भारत के लोगों की तुलना चीनी, दक्षिण में रहने वालों की तुलना अफ्रीकी और पश्चिम के लोगों को अरब जैसा दिखने वाला बताया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक