शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में लालच एवं दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। खजरी रोड स्थित लोहार ढाना निवासी सृजन श्रीवास्तव ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी प्रशांत, आशीन और नीतू पिछले 2 सालों से नौकरी दिलाने और आर्थिक लाभ एवं अन्य तरीकों से ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का प्रयास कर रहे थे।

एसपी ने चौकी प्रभारी को किया लाइन अटैच: शराब बेचते युवक को पकड़ा, फिर मारपीट कर मांगी थी रिश्वत

यह है पूरा मामला
खजरी रोड स्थित लोहार ढाना निवासी सृजन श्रीवास्तव और प्रशांत श्रीवास्तव ने 10 जुलाई को खाजरी थाने में शिकायत की थी। प्रशांत हेमिल्टन, अशीन नायडू और नीता मैथ्यूस के द्वारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने को लेकर शिकायत की हैं। यह शिकायत बिहार थाने में दर्ज हुई हैं। खजरी रोड स्थित लोहार ढाना निवासी सृजन श्रीवास्तव ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने हेतु दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

MP मानसून सत्रः सदन में हंगामा और वंदे मातरम पर सियासत, वीडी शर्मा बोले- कांग्रेस का मूल चरित्र यही, कमलनाथ ने कहा- सीधी घटना से पूरा प्रदेश बदनाम

आवेदिका ने बताया कि, आरोपी प्रशांत. आशीन और नीतू पिछले 2 सालों से उन्हें नौकरी दिलाने आर्थिक लाभ एवं अन्य तरीकों से ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का प्रयास कर रहे थे तंग आकर उन्होंने यह शिकायत कराइ है। फिल्हाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रखना दर्ज करके मामला विवेचना में लिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus