हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में धर्मांतरण, धमकी और सियासत जारी है। कांग्रेस ने VHP नेता पर हिंदू महिला को बुर्का पहनाकर और खुद को धमकी देने का नाटक का आरोप लगाया है। कांग्रेस के मुताबिक छोटू बागवान ही हैदर खान है।
छोटू बागवान की असली पहचान छिपाई
दरअसल इंदौर के कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के संतोष शर्मा की कथित साज़िश का पर्दाफाश पुलिस करे, जिसमें उन्होंने धर्मांतरण और धमकी का नाटक रचाया था। कांग्रेस महासचिव राकेश यादव ने आरोप लगाया है कि संतोष शर्मा ने एक हिंदू महिला को बुर्का पहनाकर और खुद को धमकी देने का नाटक किया है। यादव ने यह भी दावा किया कि तुकोगंज पुलिस को धोखा देकर छोटू बागवान की असली पहचान छिपाई गई। पुलिस जिसे छोटू बागवान बता रही थी, वह वास्तव में हैदर खान उर्फ हैदर छोटू बागवान है। यह धर्मांतरण का खेल हैदर खान और संतोष शर्मा मिलकर खेल रहे थे।
हैदर खान धर्मांतरण के उद्देश्य से छोटू बागवान बन गया
मंदसौर निवासी हैदर खान धर्मांतरण के उद्देश्य से छोटू बागवान बन गया। पुलिस ने दोनों अपराधियों की पहचान की पुष्टि किए बिना ही उन्हें छोड़ दिया। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ भाजपा नेताओं का इन आरोपियों को संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस कमिश्नर संतोष शर्मा और हैदर खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करें। आरोप लगाया कि इन व्यक्तियों ने हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच नफरत फैलाने का षड्यंत्र रचा है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। तुकोगंज पुलिस से यह भी आग्रह किया गया है कि वे मंदसौर पुलिस से संतोष शर्मा और हैदर खान की पूरी जानकारी लें ताकि इस साज़िश के और पहलू उजागर हो सकें। यादव ने कहा कि अगर पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक