मेरठ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार की रात को करीब सवा ग्यारह बजे मेरठ में सर्किट हाउस पहुंचीं. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) के 34वें दीक्षांत समारोह के लिए कैंपस भी पूरी तरह से सज चुका है. टॉपर्स स्वर्ण पदक पाने के लिए उत्साहित हैं.

गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक देंगी. समारोह में मुख्य अतिथि आईसीएसएसआर नई दिल्ली के अध्यक्ष पदमश्री डॉ. जेके बजाज होंगे. वर्ष 2022 के लिए इस बार 131193 छात्र-छात्राओं को उपाधियां मिलेंगी.

इसे भी पढ़ें – परिवार के साथ पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान हवाला का करता था काम, पूछताछ में कई खुलासे

मेडिकल और पीएचडी उपाधि धारकों को बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे कैंपस पहुंचकर अपनी डिग्री लेने को कहा गया है. सभी उपाधि धारक और टॉपर्स को सवा नौ बजे तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में पहले से निर्धारित सीटों पर स्थान लेना है. 11 बजे से दीक्षांत समारोह शुरू हो जाएगा. बिना पास के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. टापर्स अपना सत्यापन फार्म साथ लेकर आएंगे. दीक्षांत समारोह सवा दो घंटे चलेगा, इस बीच किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. वाहनों के लिए अलग पार्किंग बनाई गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक