नई दिल्ली. अपनी धारदार गेंदबाजी से उन्होंने 5 बल्लेबाजों को बोल्ड मारा, 2 एलबीडब्लू और दो कैच विकेटकीपर ने और एक गली में कैच हुआ. तीन बार तो उन्होंने हैट्रिक ली. पहली इनिंग में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. 33 रन देकर उन्होंने 5 विकेट झटके थे. उन्होंने इस मुकाबले में 44 रन देकर 15 विकेट झटके. पिछले महीने ही रेक्स सिंह ने फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया है. आते ही उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
उनकी गेंदबाजी की तुलना इरफान पठान से की जा रही है. लोग उनके एक्शन को पठान की तरह बता रहे हैं. पठान बॉल डालने से पहले जैसे उछलते हैं वैसे ही रेक्स करते हैं. अनिल कुंबले ने इंटरनेशनल फॉर्मेट में 10 विकेट झटके हैं. 7 फरवरी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में फिरोह शाह कोटला में उन्होंने 10 विकेट झटके थे. 74 रन देकर उन्होंने ये कारनामा किया था.
https://twitter.com/hi_paresh/status/1073441676969025536