स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जारी है, जहां आज मैच का चौथा दिन है, और इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की है, रूट और कुक ने शानदार शतक जड़ा है।
एलिस्टर कुक के शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
कुक का शतक, बन गया रिकॉर्ड
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अपने इस आखिरी टेस्ट मैच में ही शतक जमा दिया है, और इस शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। कुक ने 210 गेंद में अपना शतक पूरा किया, कुक के इंटरनेशनल टेस्ट करियर का ये 33वां शतक है।
इस शतक के साथ ही एलिस्टर कुक ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में शतक जमा दिया, इसके साथ ही करियर के पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मौजूदा टेस्ट सीरीज में एलिस्टर कुक ने पहली पारी में भी 71 रन की पारी खेली थी और शतक लगाने से चूक गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगाने की कसर अपनी पूरी कर ली।
कुक से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये कमाल किया था, अजहर ने अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ साल 1984 में शतक जड़ा था, तो वहीं साल 2000 में बंगलुरू में उन्होंने अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ा था।
और अब एलिस्टर कुक ने भी कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है, और एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
ये भी एक संयोग है
अब इसे भी संयोग ही कहेंगे, एलिस्टर कुक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी भारत के खिलाफ ही लगाया था, तो वहीं आखिरी शतक भी भारत के ही खिलाफ लगाया।
एलिस्टर कुक ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ किया था, और उस मैच में कुक ने 104 रन की पारी खेली थी, और अब अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में भी शतक जमा दिया।