दिल्ली। सरकार ने आम आदमी का बजट बिगाड़ते हुए एक और कदम उठाया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में फिर से वृद्धि कर दी गई है।
महंगाई से परेशानहाल आम आदमी की कमर फिर से तोड़ दी गई है। एक बार फिर से सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में इजाफा किया गया है। एक मार्च यानि आज से घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब 14.2 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है।
इससे पहले 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ था। सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमत 845.50 रुपये हो गई है जबकि कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये का इजाफा हुआ है। एक तरफ जहां आम जनता तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान है वहीं रसोई गैस के बढ़ते दामों से लोगों के घर का बजट बिगड़ना तय है।