लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राजधानी में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग की उपलब्धियों और नवाचार पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया. साथ ही सहकारिता के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ​विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया.

कार्यक्रम में अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने सहकारिता के सुदृढ़ीकरण की दिशा में बहुत कदम उठाए हैं, क्योंकि सहकारिता आपसी विश्वास समाजिक समता और आत्मनिर्भता की गारंटी भी है. प्रधानमंत्री मोदी ने सहकार से समृद्धि के माध्यम से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र को स्थापित करने का लक्ष्य दिया है.

इसे भी पढ़ें : CM योगी के रिवर ड्रोन सर्वे मॉडल को अपनाएगा पूरा देश, गंगा, यमुना, गोमती, वरुणा और पांडु नदी का होगा कायाकल्प

योगी ने आगे कहा कि दुनिया की एक चौथाई सहकारी समितियां भारत में हैं, जिनमें 8 लाख 44 हजार से ज्यादा समितियां हैं, 30 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं, यह इस पूरे अभियान में सामूहिक शक्ति के रूप में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हैं. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन को-ऑपरेटिव बैंक’ की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश के को-ऑपरेटिव बैंक डिफॉल्टर नहीं हैं, ‘स्वयं’ तो स्वस्थ हैं ही, अपने सभी सदस्यों और हर किसान की समृद्धि में भी अपना योगदान दे रहे हैं.