भोपाल । मध्यप्रदेश की आर्थिक धुरी इंदौर शहर को एक अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया. प्रशासन ने यह निर्णय कोरोना पॉजीटिव लोगों के अस्पताल से भागने से बढ़े संक्रमण के खतरे की वजह से लिया है.

मध्यप्रदेश में कोरोना प्रभावितों की सबसे ज्यादा संख्या इंदौर में मिल रही है. मध्यप्रदेश में एक ही दिन में 8 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं, जिनमें से 7 इंदौर और एक उज्जैन से है. मध्यप्रदेश में कुल 32 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजीटिव के बढ़ती संख्या के बाद भी शहरवासी लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए, जिसके बाद कम्पलीट लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूध की सप्लाई पर भी रोक लगा दी गई है.

इस बीच 28 मार्च को इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल से भागे दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों की तलाश कर उन्हें वापस अस्पताल ले आया गया है. इन दोनों मरीजों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है.