राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों की लूट जारी है। अब एक यूनिट प्लाज्मा के बदले निजी अस्पताल मरीजों से 40 हजार तक वसूल रहे हैं। प्लाज्मा फर्जीवाड़ा को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के साथ पीएमओ शिकायत दर्ज कराई है।

आप ने दावा किया है कि रेड क्रॉस में प्लाज्मा की कीमत 2500 रुपए है जबकि निजी अस्पतालों में 18 हजार से लेकर 40 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं।

आयुष्मान कार्ड और मरीजों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर चर्चा में आए चिरायु अस्पताल भी प्लाज्मा थैरेपी के लिए 40 हजार रुपये वसूल रहा है।

आलम यह है कि अस्पताल में मरीज डोनर भी लाए तब भी एक यूनिट का 40 हजार रुपये वसूला जा रहा है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएमओ में शिकायत भेजी है। शिकायत के साथ उन्होंने निजी अस्पताल से हुई चर्चा का एक ऑडियो क्लिपिंग भी भेजा है।

आपको बता दें हाल ही में आईसीएआर ने कोरोना इलाज में प्लाज्मा थैरेपी पर रोक लगाई है बावजूद इसके निजी अस्पताल इसके नाम पर अभी भी मरीजों को लूट रहे हैं।