दिल्ली। भारत के मशहूर मंदिर में कोरोना विस्फोट हो गया है। मंदिर को आम लोगों के लिए खोलते ही ताबड़तोड़ कोरोना के मामलों से दहशत फैल गई है।

केरल का मशहूर सबरीमाला मंदिर इन दिनों कोरोना का हाटस्पाट बन गया है। मंदिर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। यह मंदिर पिछले महीने ही खोला गया है। इस मंदिर में अब तक कोरोना से संक्रमित तीन सौ से अधिक मामले आ चुके हैं। इनमें से 51 श्रद्धालु है ढाई सौ से ज्यादा लोग यहां के कर्मचारी है। केरल में स्थित भगवान अय्यप्पा के मंदिर की देशभर में काफी ख्याति है।

गौरतलब है कि केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर को तीर्थाटन हेतु श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। यह मंदिर पिछले महीने ही खोला गया था। मंदिर खुलने बाद से यहां पर काफी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके चलते यहां के कर्मचारियों को आरटीपीसीआर जांच को करवाने की सलाह दी गयी है। अब इतनी बड़ी संख्या में मंदिर में कोरोना संक्रमित लोग मिलने से मंदिर और स्थानीय प्रशासन हलकान है।