रायपुर। देश में जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं प्रदेश में उसी तेजी से मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. प्रदेश से एक बार फिर राहत की खबर आ रही है. एम्स में भर्ती दो और कोरोना पॉजीटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. दोनों मरीजों की लगातार दो बार रिपोर्ट निगेटिव आई है.

दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एम्स प्रबंधन दोनों मरीजों को डिस्चार्ज करने जा रहा है. दोनों मरीजों को शुक्रवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा. इस तरह अब प्रदेश में मात्र 6 कोरोना पॉजीटिव मरीज ही बचे हैं जिनका एम्स में इलाज जारी है.

आपको बता दें प्रदेश में कुल 36 कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. जिसमें 28 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. प्रदेश में सर्वाधिक 28 मरीज कोरबा जिले से हैं, जिसमें कि 27 मरीज कटघोरा इलाके के हैं. ये सभी मरकज से लौटे एक तबलीगी युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. सरकार ने कटघोरा को हॉट स्पॉट एरिया घोषित कर पूरे इलाके को सील कर दिया है.