रायपुर. स्वास्थ्य विभाग ने आज 22 जनवरी का कोरोना बुलेटिन जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में आज प्रदेश में 5661 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक आज प्रदेश में डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 245 हैं. ये ऐसे मरीज है जो अस्पताल में भर्ती थे.
इसके अलावा होम आईसोलेशन से आज 4980 मरीज डिस्चार्ज हुए है. वहीं कोरोना से आज कुल 11 मौतें हुई है. इसके अलावा राजधानी में आज फिर कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज राजधानी रायपुर में 1789 कोरोना मरीज़ मिले है.
जानकारी के मुताबिक 7126 कोरोना सैपलों की हुई जांच आज हुई. वहीं राजधानी में पॉजिटिव दर 25.11% पहुंच गई है.
वहीं आज इलाज के दौरान एक मरीज़ मौत भी हुई. बतादें कि प्रदेश में सबसे ज़्यादा राजधानी में एक्टिव मरीज़ों की संख्या है. आंकड़ों के मुताबिक 9497 एक्टिव मरीज़ राजधानी में हैं. अब तक कुल 3172 मरीज़ों की मौत कोरोना से हुई है.
छत्तीसगढ़ में फिर मिलें ओमीक्रॉन के मरीज़
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़ों के मुताबिक अलग अलग ज़िलों में एक बार फिर ओमीक्रॉन 15 मरीज़ मिले है. कोविड नियंत्रक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि 15 केस में 8 बिलासपुर से 6 राजनांदगांव से, रायपुर से 1 मरीज़ शामिल है.
आज मिले ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज़ों में किसी की भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. बता दें कि अब तक रायपुर में 8, बिलासपुर में 12, दुर्ग में तीन, राजनांदगांव में मिल चुके हैं 13 मरीज़ मिल चुके है.
आज मिले मरीज़ों को मिलाकर प्रदेश में 36 ओमीक्रॉन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.