नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में अब एक बार फिर लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 36,595 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 42,916 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि 540 मरीजों ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी।
इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 95 लाख 71 हजार हो गए हैं। इनमें से 90 लाख 16 हजार मरीज कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ हुए। वहीं 4 लाख 16 हजार एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 540 मरीजों के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 39 हजार 188 हो गई है।