दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया लेकिन हालत काबू में आने से पहले सरकार ने लॉकडाउन खोल दिया। अब हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
लॉकडान के बाद भारत सरकार ने सभी क्षेत्रों को लोगों के लिए खोल दिया। अब इस हालात में देश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में देश में कोरोना संक्रमण के 61,000 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हालात बेकाबू हुए तो लॉकडाउन फिर से लागू करना पड़ सकता है। उनके मुताबिक ऐसी स्थिति में शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों को खोलना जल्दबाजी भरा फैसला होगा।
देश में शुक्रवार को अब तक के सबसे ज्यादा 9,851 नए मामले आए और 273 लोगों की मौत हो गई। ये एक दिन में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा है। इस हालत में विशेषज्ञ कहते हैं कि तेजी से बढ़ते मामले वाकई में उनके लिए चिंता का कारण हैं। ऐसे में मॉल और धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसले से सरकार को बचना चाहिए। अगर एक बार हालात बेकाबू हो गए तो सरकार उन पर नियंत्रण नहीं कर पाएगी।